पतरातू की दिवाली.... फ्लैशबैक।।


पतरातू की दिवाली.....🌺फ्लैशबैक।।

हफ़्तों पहले घर की साफ़-सफाई में जुट जाते। 

पॉकेट मनी जमा करते अलग-अलग पटाके खरीदने के लिए। 

न्यू-मार्केट के चक्कर लगाते
सिर्फ पटाकों के दाम पूछने के लिए ...। 

मिनी बल्ब की झालर के
मास्टर बल्ब ठीक करने
टेस्टर लिए
पूरे इलेक्ट्रीशियन बन जाते
दो-चार बिजली के
झटके भी खाते।। 

मुर्गा ब्रांड पटाके ही खरीदते
मिर्ची और चॉकलेट बम्ब को दो दिन तक
छत की धूप में सुखाते
और बार-बार बस
गिनते जाते ।। 

दिवाली बीत जाने
पे थोड़े दुखी हो जाते
कुछ न फूटे पटाखों को सुबह जल्दी उठकर खोजते।।
जली राकेट स्टिक का तीर-धनुष बनाते।।
अधजली चकरी और अनार के बारूद जमा कर जलाते, काले जले दीयों को संभाल कर रखने की कोशिश करते।।

सुदेश कुमार
hindi.sudeshkumar.com
🤳 facebook.com/hindistani
Email: ask@sudeshkumar.com
....💕🙏

कृपया फोन नंबर के साथ अपना संदेश लिखें

Name

Email *

Message *