हमारे शास्त्र बोलते हैं कि आहार-विहार का बहुत अधिक गहनता से ध्यान दो। अपने खान-पान को शुद्ध और सात्विक रखो। पर अपनी आदत से मजबूर कुछ पढ़े-लिखे ढोंगी लोगों द्वारा चलाये जा रहे मीडिया ने इसे भेदभाव करने वाले धर्म से जोड़ कर एक राजनीतिक मानसिकता तक बोल दिया और पुराना बोलकर इसका उपहास किया।
आज चीन और अन्य देशों में जानवरों को खाने के कारण पूरा विश्व ऐसे संक्रमण के चपेट में है जो कि लाखों लोगों को चट कर के ही मानेगा। बर्ड फ्लू, मैड काऊ, अब कोरोना वायरस ये सभी बीमारियाँ सिर्फ और सिर्फ माँस भक्षण या गलत आहार से आती रही हैं।
चीन में आज लाखों लोगों को शीशे में कैद कर रख दिया गया है। सरकार उन्हें जिंदा मारने के लिए कोर्ट से आदेश मांग रही है ताकि ये बीमारी ज्यादा न फैले। उनको कोई छू नहीं सकता, उनसे कोई बोल तक नहीं सकता। जिस तरह अपने भोजन के लिए इन्होंने जीवों को यातनायें दी आज वही यातना इनको मनुष्य होकर झेलना पड़ रहा है।
आज विश्व में एक कैंपेन चल रहा है - शाकाहारी और वीगन लाइफस्टाइल अपनाने का। चीन में सरकार की तरफ से आदेश आ गया है कि बहुतायत में मात्र फल-सब्जियाँ उगायें और उन्हीं का सेवन करें।
"अभी भी वक्त है, शाकाहारी बनिये।"
Our scriptures say that pay close attention to diets and consume only pure and Sattvik foods. But the media, run by some of so called elite people forced by their ill habit, linked it to discriminating religion and promoted this as a political mentality and ridiculed it by saying it an old practice.
Due to eating animals in China and other countries, the whole world is in the grip of such an infection which will be gulping millions of people. Bird flu, Mad Cow and Corona virus, all these diseases burst out in result of eating meat or wrong diet.
Nowadays, millions of people have been imprisoned in glasshouse of China. The government is seeking a court order to kill them alive so that the disease does not spread much. No one can touch them, no one can even speak to them. Just as they tortured creatures for their food, today they are facing the same torture as human beings.
A campaign is going on in the world - To adopt vegetarian and vegan lifestyle. Recently, the order came from the government in China to grow fruits-vegetables in abundance and consume it instead of eating animals.
"There is still time, go vegan."
सुदेश कुमार
@sudeshkumar