धर्म‬ आधारित जनगणना‬ के आंकड़े


#‎जनगणना‬ के आंकड़े एकत्रित करने के चार साल से अधिक समय बाद आज ‪#‎धर्म‬ आधारित आंकड़े जारी किये गये वहीं ‪#‎जाति‬ आधारित जनगणना के ‪#‎आंकड़े‬ अभी ‪#‎सार्वजनिक‬ नहीं किये गये हैं।

‪#‎भारत‬ के महापंजीयक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ‪#‎देश‬ में ‪#‎हिंदुओं‬ की आबादी 79.8%, ‪#‎मुस्लिम‬ की 14.2%, ‪#‎ईसाई‬ 2.3%, ‪#‎सिख‬ 1.7%, ‪#‎बौद्ध‬ 0.7%, ‪#‎जैन‬ 0.4% है। 121.09 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की संख्या 96.63 करोड़, ‪#‎मस्लिमों‬ की संख्या 17.22 करोड़, ईसाई 2.78 करोड़, सिख 2.08 करोड़, बौद्ध 0.84, और जैन 0.45 करोड़ हैं।

वर्ष 2001 से 2011 के बीच हिंदुओं की जनसंख्या में 0.7 प्रतिशत की कमी, सिखों की जनसंख्या में 0.2%, बौद्ध जनसंख्या में 0.1% की कमी दर्ज की गई है जबकि इस दौरान मुस्लिमों की जनसंख्या 0.8 प्रतिशत बढ़ी है। ईसाई और जैन समुदाय की जनसंख्या में कोई महत्वपूर्ण ‪#‎बदलाव‬ नजर नहीं आया है।

वर्ष 2001 से 2011 के दौरान हिंदुओं की जनसंख्या वृद्धि दर 16.8%, मुस्लिमों की जनसंख्या 24.6%, ईसाई की जनसंख्या 15.5%, सिख की जनसंख्या 8.4%, बौद्ध की जनसंख्या 6.1 और जैन की जनसंख्या 5.4% रही है।



कृपया फोन नंबर के साथ अपना संदेश लिखें

Name

Email *

Message *